नई शिक्षा नीति पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
मगध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक में भारतीय शिक्षा प्रणाली के महत्व और चुनौतियों को दर्शाया गया। इसमें वसुधैव...
मगध विश्वविद्यालय में शनिवार को परिसर में मुख्य द्वार के पास राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक में भारतीय शिक्षा प्रणाली के महत्व एवं बदलते प्रतिमान के साथ-साथ मानव के समकालीन चुनौतियों को उजागर किया गया तथा इन चुनौतियों का समाधान भारतीय नज़रिये से करने को इंगित किया गया। नाटक में भारतीय ज्ञान परम्परा में निहित वसुधैव कुटुंबकम, कर्म के सिद्धांत, सतत मानव विकास, जैव विविधता एवं शांति एवं अहिंसा के पहलुओं को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। गांधी को एक शांति-अहिंसा के एक सर्वकालिक एवं सार्वभौमिक नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिनका प्रेरणा श्रोत भारतीय ज्ञान परम्परा ही था। नाटक में भागीदार विद्यार्थियों ने कवितााओं, गीतों एवं विभिन्न भाव भंगिमााओं द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परम्परा एवं संस्कृति के महत्व को अभिव्यक्त किया। नाटक में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों विवेक कुमार, आशीष शंकर, प्रकाश कुमार, दिवाकर कुमार, नितीश कुमार ,सौरभ कुमार,आराध्या वर्मा, अनुभा पटेल, गुलशन कुमार,संतोष कुमार, अनु रंजन, सोनल वर्मा ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एनईपी, समन्वयक डॉ. प्रियंका सिंह, आईक्यूएसी, समन्वयक प्रो. मुकेश कुमार तथा विभिन्न विभागों के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, शोधार्थी दीपक कुमार दांगी एवं अन्य सैकड़ों के विद्यार्थी व आम जनता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।