कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा, हो रही तैयारी
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा, हो रही तैयारी रविवार को 15 केन्द्रों पर 12580...
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा, हो रही तैयारी
रविवार को 15 केन्द्रों पर 12580 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
गया। प्रधान संवाददाता
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की सहायक उर्दू अनुवादक की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को एक पाली में आयोजित की गई है। परीक्षा को स्वच्छ और कदाचार मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की ब्रीफिंग जिला परिषद सभागार में की गई। डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि परीक्षा सुबह दस से 11.30 बजे तक 15 केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 12580 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 15 स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 58 केन्द्र प्रेक्षकों को लगाया गया है जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा पांच जोनल दंडाध्किारी भी तैनात हुए हैं।
परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था
सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। जिससे परीक्षा केन्द्र के हर कमरे, बाथरूम आदि मे नेटवर्क जाम रहे। परीक्षार्थियों को मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ, स्मार्ट फोन, इेलक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, कैलकुलेटर ले जाने की मनाही रहेगी। परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति बनायी जाएगी। परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका नंबर 0631-2222253 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।