Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSSP Anand Kumar Reviews Security in Naxal-Affected Imamganj Area Urges Vigilance

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी ने लिया जायजा

कहा-नियमित गश्त और खुफिया सूचना तंत्र हो मजबूत -भदवर और मैगरा थाने में तैनात

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी ने लिया जायजा

गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज इलाके का एसएसपी आनंद कुमार ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। सोमवार को अचानक एसएसपी भदवर और मैगरा थाना पहुंचे और वहां की विधि व्यवस्था को देखा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिया। भदवर और मैगरा थाना के चौकियों पर तैनात जवानों से भी एसएसपी ने मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। जवानों का हौसला भी बढ़ाया। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने क्षेत्र में नियमित गश्ती तेज करने और खुफिया सूचना तंत्र को और मजबूत करने पर जोर दिया है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों में संचालित कार्यों की समीक्षा की और विधि व्यवस्था से संबंधित कई जरूरी निर्देश दिए। एसएसपी ने थानाध्यक्षों से लंबित कांडों, वारंटों, इश्तिहारों और कुर्की के मामलों के त्वरित निष्पादन को सुनिश्चित करने को कहा। संचालित फाइलों और संचिकाओं की गहनता से जांच की और रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता बनाए रखने को कहा।

एसएसपी ने सीसीटीएनएस की प्रभावशीलता पर विशेष जोर दिया और कहा कि इसे अधिक उपयोगी बनाकर अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सकती है। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे इस प्रणाली का पूर्ण रूप से उपयोग करें और अपराधियों के डाटा को अपडेट रखें।

इमामगंज अनुमंडल के सभी थानों के साथ-साथ केंद्रीय पुलिस बलों के बीच आपसी समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए एसएसपी ने कहा कि बेहतर समन्वय से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है। उन्होंने पुलिस और केंद्रीय पुलिस बलों के बीच सामंजस्य बढ़ाने की बात कही।

मौके पर इमामगंज के डीएसपी अमित कुमार ने एसएसपी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों की विस्तृत जानकारी दी। कुछ इलाके दुर्गम हैं, जहां सुरक्षा बलों की सतत निगरानी और अभियान आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें