स्नीफर डॉग के साथ एसएसबी ने चलाया सर्च अभियान
स्नीफर डॉग के साथ एसएसबी ने चलाया सर्च अभियान
फतेहपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए एसएसबी द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने रविवार को स्नीफर डॉग के साथ नक्सल व सुदूर क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों, पुलियों व अन्य संदिग्ध जगहों का स्नीफर डॉग के साथ मुआयना किया गया। क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बल स्नीफर डॉग के साथ पूरी तरह से अलर्ट हैं।29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में एसएसबी कैम्प गुरपा के सहायक कमांडेंट ललित कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान रविवार को गुरपा, बसकटबा, पतवास, अलखडीहा, घरगोहा, चमोथा, बसुआ, दुन्दु, मचरक, चोढ़ी, सारने, तेलनी, केवाल, कठौतिया, बगई, बघबन्दवा, धंछु, मोरवे, पुरनीबथान, झगराही आदि जंगली व सुदूर इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों ने सड़कों, पुल-पुलियों व सड़कों सहित अन्य संदिग्ध जगहों की तलाशी ली गई। एसएसबी के सहायक कमांडेंट ललित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने और लोगों को नक्सल समस्या से निजात दिलाने को लेकर चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।