इस्कॉन मंदिर से निकली श्री जगन्नाथ पदयात्रा
इस्कॉन मंदिर से निकली श्री जगन्नाथ पदयात्रा
शहर के इस्कॉन मंदिर से मंगलवार को श्री जगन्नाथ पदयात्रा निकली। कोरोना वायरस को लेकर रथयात्रा के बदले पदयात्रा निकली। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहने संतों ने हिस्सा लिया। फूलों से सजे सिंहासन पर श्री जगन्नाव विराजमान रहे। सिंहासन को माथे पर लिए संत शहर भ्रमण पर निकले। पदयात्रा निकलने पर शहर जय जगन्नाथ के जयघोष से गूंज उठाया। पदयात्रा में शामिल संत श्रद्धालुओं के हाथ को पहले सेनेटाइज कर तब प्रसाद देते नजर आए। पदयात्रा इस्कॉन मंदिर से स्वराजपुरी रोड , टेकारी, रमना रोड, राजेंद्र आश्रम होते हुए विष्णुपद और फिर इस्कॉन मंदिर लौट आया। मंदिर प्रबंधक जगदीश श्याम दास जी ने कहा कि लोगों को कोरोना के भय से मुक्त करने के लिए घर में निरापद रहने के साथ-साथ श्री जगन्नाथ जी का शरण में आने का संदेश देना इस पदयात्रा का मुख्य मकसद रहा। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ जगत के नाथ हैं, इसलिए भक्तों को दर्शन देने के लिए वे खुद निकलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।