Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाSpecial Weekly Express Train from Gaya Junction to Baroda Starting November 11

गया जंक्शन से बड़ोदरा के बीच चलेगी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन

-11 नवंबर से 30 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन -बड़ोदरा से

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 25 Oct 2024 06:21 PM
share Share

गया जंक्शन से बड़ोदरा के बीच स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसकी रेलवे द्वारा तैयारी की जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने तिथि निर्धारित की है। साथ ही इस स्पेशल ट्रेन का सफल संचालन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। गया जंक्शन से बड़ोदरा के बीच 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन निर्धारित किया गया है। 09115 नवंबर की बड़ोदरा-गया ट्रेन बड़ोदरा से रात 12:45 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे गया जंक्शन पहंचेगी। ट्रेन नंबर 09116 गया-बड़ोदरा एक्सप्रेस गया से सुबह 10 बजे चलकर दूसरे दिन 2 बजे बड़ोदरा पहंचेगी। गया-बड़ोदरा-गया के बीच 17 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

रेल सूत्रों ने बताया कि त्योहार सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ोदरा से गया के बीच स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। 21 कोच की इस ट्रेन में 15 स्लीपर, 2 एसी, 2 एसएलआर, और दो गार्ड कोच रहेगा। इस ट्रेन में वाटरिंग डीडीयू में किया जायेग। यह ट्रेन बड़ोदरा से गया के बीच 1556 किलोमीटर की दूरी करीब 28 घंटे में तय करेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहराव

बड़ोदरा से ट्रेन चलने के बाद गोधरा, दाहोद, रतनाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, आलीशान, मानिकपुर, प्रयागराज, चुनार, डीडीयू, सासाराम, डेहरी, गया जंक्शन रुकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें