Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSpecial team seized eight tractors loaded with sand

स्पेशल टीम ने बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त किया

स्पेशल टीम ने बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त किया स्पेशल टीम ने बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 10 May 2021 08:40 PM
share Share
Follow Us on

कोंच। एक संवाददाता

कोंच थाना क्षेत्र के मोरहर नदी के मनोहरपुर घाट व उसके आसपास से पुलिस ने बालू लदे व बालू लोड करते आठ ट्रैक्टर को जब्त किया है। वरीय अधिकारी के निर्देश पर गठित स्पेशल पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई में खनन विभाग के अधिकारी व कोंच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के अलावा गुरारू व परैया थाने की पुलिस शामिल थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोरहर नदी के मनोहरपुर बालू घाट व कुरमावां डीह के पास से बालू लदे, बालू लोड करते व ढुलाई करते आठ ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। सभी जब्त ट्रैक्टर को कोंच थाने में लाकर लगाया गया है। खनन विभाग के अधिकारी घनश्याम झा के बयान पर जब्त वाहन मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गयी है। रविवार को भी कोंच पुलिस ने रूपसपुर के समीप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया था। बता दें कि कोंच प्रखंड के मनोहरपुर के पास मोरहर नदी से बड़े पैमाने पर बालू खनन व ढुलाई का कार्य होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें