गया-पटना के बीच आज से 7 जनवरी तक चलेगी 13667-68 स्पेशल मेमू
-सप्ताह में सोमवर, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को होगा परिचालन -03655-56 गया-पटना स्पेशल
गया जंक्शन पर 6-7 नंबर प्लेटफार्मो पर कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर गया-पटना सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त है। इसी बीच पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य रेल परिचालन प्रबंधक ने गया-पटना-गया के बीच गुरुवार से दो जोड़ी स्पेशल मेमू ट्रेनों का परिचालन कराने का निर्देश दिया है। गया-पटना के बीच 13667-68 स्पेशल मेमू ट्रेन 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक सप्ताह में चार दिन सोमवर, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी। 03668 गया जंक्शन से दोपहर 2:10 बजे चलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 5 बजे पटना पहुंचेगी। साथ ही 03667 पटना जंक्शन से 5:30 बजे चलेगी और रात 8:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह 03656 गया-पटना स्पेशल मेमू ट्रेन 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन गया जंक्शन से सुबह 6:15 बजे पटना के लिए खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 9:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह 03655 पटना-गया स्पेशल मेमू पटना जंक्शन से 10:30 बजे चलेगी और दोपहर 1:40 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।