गया जंक्शन से होकर चलेगी पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन
गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड से आयोजित परीक्षा को लेकर पटना-रांची के मध्य परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड से आयोजित परीक्षा को लेकर पटना-रांची के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। रेल सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 03219-03220 पटना-रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 और 27 नवंबर को पटना से शाम 3:00 बजे खुलकर उसी दिन रात 11:45 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 और 29 नवंबर को रांची से रात 11:00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:45 बजे पटना पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेता सुभाष चन्द्र बोस गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मुरी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।