गांव - टोला के लोग जानेंगे एससी परिवार के सफल व्यक्ति की कहानी
प्रखण्ड में सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर 19 अप्रैल से शुरू होंगे। बीडीओ ने सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया और बताया कि 22 पंचायतों को दो भागों में...
प्रखण्ड के सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोला में विकास योजनाओं का लाभी सभी पात्र लाभुकों तक पहुंचाने के लिए विशेष विकास शिविर आयोजित की जाएगी। शिविर को लेकर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। शिविर की शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शिविर की सफलता को लेकर बीडीओ योगेन्द्र पासवान ने सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। बीडीओ ने कहा कि टिकारी की 22 पंचायतों को दो भागों में बांटा गया है। 11 पंचायतों के 11 एससी एवं एसटी टोला में प्रत्येक शनिवार को और 11 पंचायतों के 11 एससी एवं एसटी टोला में प्रत्येक बुधवार को कैंप लगाया जाएगा। विकास मित्र, टोला सेवक समेत कर्मियों को बताया गया कि शिविर के आयोजन के पूर्व ही एससी - एसटी टोलों में वंचित और योग्य परिवारों से आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन करेंगे। कैम्प में छूटे हुए परिवारों का आवेदन प्राप्त किया जाएगा और यथा संभव ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। कैम्प से पूर्व निष्पादित आवेदनों का हकदारी का भी वितरण किया जाएगा। विकास मित्र शिविर में सरकार की ओर से पिछले बीस वर्षों में एससी - एसटी वर्ग के लिए किए गए कामों से अवगत कराया जाएगा। कैम्प में एससी - एसटी के एक - एक व्यक्ति की सफलता की कहानी भी बताई जाएगी।
19 अप्रैल को यहां लगेगा शिविर: संडा महादलित टोला, उर - विशुनपुर, महादलित टोला मउ, चितौखर, नोनी, तेतरिया - राजपुर, धोबी बिगहा, आलमपुर, मीरा बिगहा, भैरवा व लाव रविदास टोला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।