तेल लीक होने का इशारा कर कार से सवा लाख ले उड़े बदमाश
तेल लीक होने का इशारा कर कार से सवा लाख ले उड़े बदमाशतेल लीक होने का इशारा कर कार से सवा लाख ले उड़े बदमाश
गया में स्नैचिंग के तर्ज पर वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रीय हैं। शहर में लोगों की गाड़ियों के इंजन से तेल निकलने, धुंआ निकलने और खराब होने का इशारा कर गिरोह के लोग गाड़ियों को रुकवाते हैं। उसके बाद जब चालक बोनट खोलकर गाड़ी को चेक करता है तब मदद के बहाने गाड़ी में रखे बैग या सामान लेकर फरार हो जाते हैं। प्लानिंग के हिसाब से गिरोह के लोग घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे ही मामले गया के स्वराजपुरी रोड में सामने आया है। मंगलवार की देर शाम तेल लीक होने का इशारा कर एलआईसी अधिकारी को शिकार बनाया और उनके कार से सवा लाख रुपयों से भरा सुटकेश लेकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित एलआईसी अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि काशीनाथ मोड़ स्थित अपने कार्यालय से घर के लिए निकला। स्वराजपुरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास एक युवक ने कार के इंजन से तेल गिरने का इशारा किया। कुछ दूर जाकर कार रोकी और बोनट खोलकर चेक करने लगा। इसी क्रम में कार में रखे ब्रीफकेश और लैपटॉप लेकर युवक फरार हो गया। ब्रीफकेश में सवा लाख रुपये, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, पासबुक, पैनकार्ड व जरूरी कागजात रखे थे। उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। सिविल लाइन थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।