छठ् व्रतियों ने अर्घ्य देकर मांगी कोरोना से मुक्ति का आशीर्वाद
कोरोना गाइडलाइन के तहत् सामूहिक अर्घ्य देने के लिये तालाबों एवं नदियों में जाने से परहेज करते...
छठ् व्रतियों ने अर्घ्य देकर मांगी कोरोना से मुक्ति का वर
वजीरगंज एक संवाददाता। चैती छठ् व्रत को लेकर रविवार को क्षेत्र के लोगों एवं श्रद्धालुओं में काफी उमंग होने के बावजूद वे कोरोना गाइडलाइन के तहत् सामूहिक अर्घ्य देने के लिये तालाबों एवं नदियों में जाने से परहेज करते दिखे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निजी तालाब एवं कुआं और एकल गड्ढों में पानी भरकर व्रतियों ने ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया एवं कोरोना से देश को मुक्त करने का वर भी मांगा। लोग सामुहिक रूप से एकत्रित हाने में परहेज करते रहे और मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरियों का पालन भी किया। वहीं कुछ स्थानों पर कोरोना पर आस्था भारी होती दिखी।
फोटो :- वजीरगंज के धरमपुर में एकल गड्ढे में छठ् व्रति अर्ध्य देते हुए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।