इमामगंज से अगवा हुए आर्यन को 6 घंटे में पलामू से किया बरामद
इमामगंज से अगवा हुए आर्यन को 6 घंटे में पलामू से किया बरामद चार अपहरणकर्ता भी दबोचे गए, अपहरण में इस्तेमाल हुई बाइक जब्त घटनास्थल से मिला था पुलिस को
इमामगंज के बरडीह गांव से अगवा हुए छह साल के आर्यन को इमामगंज की पुलिस ने छह घंटे के अंदर झारखंड के पलामू जिले से ढूंढ निकाला। अपहर्ताओं ने बच्चे को एक नवनिर्मित मकान में छुपा कर रखा था। गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने शेरघाटी में पत्रकारों को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बच्चे को पलामू जिले के मनातू थानाक्षेत्र के बिचकिला-पदमा गांव में छिपाया गया था। मौके से तीन अपहरणकर्ता सौरभ कुमार, अवध कुमार (दोनों निवासी फलेंदा-एघारा, प्रतापपुर) और पिंटू कुमार (दुधमटिया-सोहैल) को भी दबोच लिया गया। उनके पास से बच्चे के अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई अपाची बाइक और पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। सिटी एसपी ने बताया कि रविवार की शाम करीब तीन बजे हुए बच्चे के अपहरण में शामिल बदमाशों का सुराग तुरंत घटनास्थल पर ही अनुज कुमार नामक एक संदिग्ध को हिरासत में लेने के बाद मिल गया था। निकट के नारायणपुर गांव के रहने वाले अनुज कुमार नामक संदिग्ध के पास मिले कीपैड-फोन में ही अपहरणकर्ताओं का रहस्य छुपा था।
सिटी एसपी ने किया था एसआइटी का गठन
बता दें कि बच्चे के अपहरण की सूचना जिला मुख्यालय पहुंचने के तुरंत बाद गया की सिटी एसपी ने इमामगंज के डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर अपहृत बच्चे को ढूंढ निकालने का टास्क सौंपा। इस टीम में टेक्निकल सेल के कर्मियों के साथ इमामगंज, सुहैल और मैगरा के थानेदारों को भी शामिल किया गया था। सही दिशा में हुई पड़ताल का नतीजा भी छह घंटे में सामने आ गया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से खुश बच्चे की मां सुमन देवी ने पुलिस के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पुलिस के लोगों ने बहुत ही तेजी से काम किया, जिससे उनका बच्चा सही सलामत मिल गया। प्रेस कांफ्रेंस में इमामगंज के डीएसपी अमित कुमार और शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।