बालूघाट पर चल रहे मशीन से तेल चोरी मामले में 6 ऑपरेटर गिरफ्तार
मोहनपुर थाना क्षेत्र के धनिचक बालूघाट पर पोकलैंड मशीन से तेल चोरी के मामले में छह ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया गया। रमिया कंस्ट्रक्शन के निदेशक धीरेंद्र कुमार की शिकायत पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार...
मोहनपुर थाना क्षेत्र के धनिचक बालूघाट पर चल रहे पोकलैंड मशीन से तेल चोरी करने मामले में छह ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया। संबंधित मामले में रमिया कंस्ट्रक्शन के निदेशक धीरेंद्र कुमार के बयान पर छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कंस्ट्रक्शन को बराबर शिकायत मिल रही थी की नदी बालू घाट पर ऑपरेटर द्वारा पोकलैंड मशीन से ऑपरेटर द्वारा बड़े पैमाने पर तेल की चोरी की जा रही है। इस आधार पर छह ऑपरेटर को चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए ऑपरेटर में परैया के रहने वाले गुड्डू कुमार, वातुचक के आशीष कुमार, जहानाबाद के अर्जुनपाल, गुरुआ के नवीन कुमार, औरंगाबाद के श्रीराम कुमार, फतेहपुर के सचिन कुमार शामिल है। वहीं अन्य मामलों में टेटूआ के रामानंद मांझी, लहंगूपुर के रोहित कुमार, मानपुर के राजन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए सभी लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।