आईएएस की तैयारी के लिए छात्र को दिया 60 हजार का चेक
सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के छात्र दिलीप कुमार को IAS की तैयारी के लिए 60 हजार रुपये का चेक दिया गया। ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कल्याण ने कहा कि यह राशि हर साल दी जाएगी। दिलीप 2013 से ट्रस्ट की मदद से...
सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट में पढ़ रहे छात्र अब दिल्ली में आईएएस की तैयारी करेंगे। इसके लिए संस्था उसे हर संभव मदद करेगी। उक्त बाते रविवार को ट्रस्ट के चेयरमैन विवेक कल्याण ने एक छात्र को 60 हजार से अधिक राशि का चेक देते हुये कहा। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ एक बार बल्कि प्रत्येक साल यह राशि छात्र को दी जायेगी। भोला बिगहा के रहने वाला दिलीप कुमार को वह 2013 से सहयोग कर रहे है। कॉलेज से शिक्षा के बाद अब वह दिल्ली यूपीएससी की तैयारी करने के लिए जा रहा है। ये सहयोग राशि ट्रस्ट के दान दाता इसठर सूई चु हो के द्वारा सिस्टर ब्लू लोटस के सहयोग से दिया गया है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे और छात्र को चेक देकर दिल्ली रवाना किया। उन्होनें कहा कि ट्रस्ट हर संभव ऐसे मेधावी छात्रों की मदद करते रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।