गया जंक्शन के बाहरी परिसर से हटायी गयीं दुकानें, किया प्रदर्शन
स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क किनारे खाली पड़े स्थान पर वर्षों से चल रहे थे
गया जंक्शन के बाहरी परिसर की मुख्य सड़क के किनारे वर्षों से संचालित दुकानों को हटाने के विरोध में शुक्रवार को दुकानदारों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के एक अधिकारी लोगों को समझाया। उसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे। दुकानदारों की मांग है कि उनकी दुकान नहीं हटायी जाये। उनके व परिवारों का वर्षों से जीविकोपार्जन का मुख्य साधन यही दुकान है। स्टेशन के बाहर मुख्य सड़क किनारे खाली पड़े स्थान पर वर्षों से होटल व दुकान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानों को हटाया गया। इसी क्रम में स्टेशन के बाहर देवी मंदिर के समीप भी अतिक्रमण हटाने के दौरान होटल व दुकानों को हटा दिया गया। इसको लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त हो गया और वे लोग प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए। बताया गया कि नागरिकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देध्य को लेकर खाली कराए गए स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाएगा। इसी के तहत जिला प्रशासन के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगो को पुसिल के अधिकारी द्वारा समझाने का लगातार प्रयास किया गया।
बताया गया कि पुलिस चौकी निर्माण के उद्देश्य को लेकर ही होटल व दुकानों को हटाया गया है। दुकानदार विश्वनाथ प्रसाद, राजकुमार ने कहा कि पिछले पांच दशकों से ज्यादा समय से दुकान चलकर तथा रेल यात्रियों को सेवा देकर अपने परिवारों का जीवन यापन कर रहा हूँ। हमलोगों को उजाड़ने के बजाय बसाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहा हूं। वहीं फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णदेव पांडेय ने कहा कि प्रशासन द्वारा पुलिस चौकी का निर्माण किया जाना काफी सराहनीय निर्णय है। लेकिन हटाये जा रहे फुटपाथ दुकानदारों को जीविकोपार्जन के संसाधन बनाये रखने के लिए इन्हें स्थान देकर बसाने की मांग जिला प्रशासन से किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।