फतेहपुर में चार बजे से गिरने लगे दुकानों के शटर
फतेहपुर में चार बजते ही से शहर के बाजार की दुकानों के शटर गिरने लगे। समय बीतने के बाद भी बाजार के कुछ दुकान का शटर नहीं...
फोटो
फतेहपुर में चार बजे से गिरने लगे दुकानों के शटर
फतेहपुर। एक संवाददाता
फतेहपुर में चार बजते ही से शहर के बाजार की दुकानों के शटर गिरने लगे। समय बीतने के बाद भी बाजार के कुछ दुकान का शटर नहीं लगा। लेकिन, जैसे ही प्रशासन की गाड़ी बाजार में पहुंची उन दुकानों का शटर भी धड़ाधड़ गिर गया। हालांकि प्रशासन ने सुबह में ही माइक से प्रचार कर सभी दुकानदारों को यह सूचना दे दी थी कि वह शाम में चार बजे तक अपनी दुकान को बंद कर लें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
सरकार के आदेश का पालन कराने के लिए गुरुवार की शाम चार बजे के बाद झंडाचौक, डुमरीचट्टी, पहाड़पुर, जमहेता, गोपीमोड़, गुरपा, बदउँआ में पुलिस सड़कों पर उतर आए। जो माइक से प्रचार कर दुकानों को बंद करने की अपील करने लगे। पुलिस अधिकारी बाजार में घूम-घूमकर लोगों से कोरोना एडवाइजरी का पालन करने की अपील करने लगे। हालांकि दुकानों को बंद करने के बाद बाजार में आए लोग अपने घर लौटने लगे थे। हालांकि अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि शाम में चार बजे के बाद जिन दुकानदारों की दुकानें खुली मिलेंगी, उसे सील कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान जो लोग बाजार में दिखे, उन्हें सरकार की गाइडलाइन व नाइट कफ्र्यू की जानकारी दी गई। मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस अपनाने को कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।