कड़ाके की ठंड की मार से जनजीवन बेजार
कड़ाके की ठंड की मार से जनजीवन बेजार कड़ाके की ठंड की मार से जनजीवन बेजार कड़ाके की ठंड की मार से जनजीवन बेजार
नया साल में ठंड का असर कम नहीं हो रहा है। आठ दिनों से गया कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सर्द पछुआ तो नहीं लेकिन घना कोहरा और कनकनी सता रही है। घने कुहासे की मार से जनजीवन प्रभावित है। बाजार से लेकर खेती पर असर है। बाजार में दिन में चहल-पहल काफी कम तो शाम होते ही सन्नाटा पसर जा है। सुबह भी 11 बजे तक सन्नाटे जैसा हाल रह रहा है। घने कोहरे ने ट्रेन से लेकर प्लेन तक की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है। मंगलवार को गया एयरपोर्ट से मंगलवार की दोपहर उड़ान भरने वाली ड्रूक एयरवेज फ्लाइट रद्द रही। कोहरे के कारण यह जहाज गया से बैंकाक के लिए उड़ान नहीं भर सकी। इसके साथ कई अन्य फ्लाइटें भी विलंब से चलीं। जंक्शन से गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं। ट्रेनों के लेट चलने के कारण निर्माणाधीन गया जंक्शन पर यात्रियों को ठंड की मार झेलनी पड़ी। ठंड में जंक्शन के आसपास के दुकानदारों के साथ कुली व अन्य लोगों को भारी फजीहत हुई।
बाजार में ठंड से राहत देने वाली सामान की बिक्री बढ़ी
हाल के दिनों में पड़ रही कड़ाके की सर्दी की वजह से ठंड से राहत देने वाली सामान की मांग बढ़ गई। गया शहर के जीबी रोड, केपी रोड, बजाजा रोड की दुकानों में ऊनी कपड़ों की बिक्री तेज हो गयी। इसी तरह शहीद रोड, प्लाजा मार्केट, बालाजी मार्केट, टावर चौक इलाके में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में हीटर-ब्लोअर, हैलोजन, गीजर व इमरसन रॉड की डिमांड काफी बढ़ गयी है। प्लाजा मार्केट के दुकानदार रजी अहमद ने बताया कि अब पड़ रही ठंड से बाजार गर्म किया है। जितना दिसंबर में नहीं बिका उतना तो जनवरी की ठंड में हीटर व ब्लोअर आदि की बिक्री हो गई। इधर, कड़ाके की ठंड के कारण फुटपाथी दुकानदारों का बाजार प्रभावित है। गर्म आयटमों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी का कारोबार पर असर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।