कोहरे और ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित
बाराचट्टी और मोहनपुर में ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। बाजारों और कार्यालयों में भीड़ कम रही। जीटी रोड पर वाहनों को बल्ब जलाकर चलाना पड़ा। कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद कर दिए...
बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कोहरे और कंप कपा देने वाली ठंड का असर आम जमीन जनजीवन पर पड़ा। कार्यालय और बाजारों में काफी कम लोग दिखे। सुबह दस बजे तक कोहरे का असर रहा। इस कारण जीटी रोड पर वाहनों को बल्ब जलाकर चलना पड़ा। कोहरे और ठंड का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिखा। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए पठन-पाठन बंद किया गया है। ऐसे में वर्ग छह से ऊपर कक्षा वाले छात्रों को हाड़ कपा देने वाली ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है। स्कूल में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रह रही है। ऐसे में अभिभावकों ने जिला अधिकारी डॉक्टर एस त्यागराजन से मांग किया है कि बढ़ते ठंड को देखते स्कूल को बंद किया जाए ताकि छात्रों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।