Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSevere Cold and Fog Disrupt Daily Life in Barachatti and Mohanpur

कोहरे और ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित

बाराचट्टी और मोहनपुर में ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। बाजारों और कार्यालयों में भीड़ कम रही। जीटी रोड पर वाहनों को बल्ब जलाकर चलाना पड़ा। कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद कर दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 4 Jan 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on

बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को कोहरे और कंप कपा देने वाली ठंड का असर आम जमीन जनजीवन पर पड़ा। कार्यालय और बाजारों में काफी कम लोग दिखे। सुबह दस बजे तक कोहरे का असर रहा। इस कारण जीटी रोड पर वाहनों को बल्ब जलाकर चलना पड़ा। कोहरे और ठंड का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिखा। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए पठन-पाठन बंद किया गया है। ऐसे में वर्ग छह से ऊपर कक्षा वाले छात्रों को हाड़ कपा देने वाली ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है। स्कूल में छात्रों की उपस्थिति काफी कम रह रही है। ऐसे में अभिभावकों ने जिला अधिकारी डॉक्टर एस त्यागराजन से मांग किया है कि बढ़ते ठंड को देखते स्कूल को बंद किया जाए ताकि छात्रों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें