बाराचट्टी से दस टन अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
फोटो न्यूज बाराचट्टी, एक संवाददाता। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के डंगरा मोड़ इलाके से सुरक्षा बलों
फोटो न्यूज बाराचट्टी, एक संवाददाता।
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के डंगरा मोड़ इलाके से सुरक्षा बलों की टीम ने कोयला लदे ट्रक को जब्त किया। साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध खनन एवं ओवरलोड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद को सूचना मिली थी कि डंगरा मोड़ के इलाके में एक ट्रक से अवैध कोयला भेजा जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम संबंधित इलाके में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को देखते ही ट्रक छोड़कर तीनों तस्कर भागने लगे। जिन्हें सुरक्षा बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में बाराचट्टी के गजरागढ़ के रहने वाले मुकेश कुमार, बेलागंज के शेखपुरा खुर्द के रहने वाले अभिमन्यु कुमार, नवादा जिले के रजौली के कैरीखाप गांव के रहने वाले मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। पकड़े गए तस्करों से कोयला लदे ट्रक के कागजात की जब मांग की गई तो इनके द्वारा कोई भी कागजात दिखाने से साफ इनकार कर दिया गया। ट्रक पर 10 टन अवैध कोयला लदा था। बाद में पुलिस ट्रक को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाई है। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड के कोयला खदानों से कोयला को डिलीवरी देने के लिए बाराचट्टी इलाके में लाया जा रहा था। वहीं, पकड़े गए लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।