Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSchool Hours Changed Due to Cold Weather in Gaya New Schedule from 9 30 AM to 4 PM

ठंड से बदला स्कूल का समय, अलाव की हुई व्यवस्था

गया में ठंड के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेंगे। यह निर्देश डीएम डॉ. त्यागराजन ने तीन से आठ जनवरी 2025 तक लागू किया है। इसके अलावा, कंबल वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 2 Jan 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on

ठंड से बदला स्कूल का समय, अलाव की हुई व्यवस्था गया में अब सुबह साढ़े नौ से शाम चार बजे तक चलेंगे स्कूल

ठंड के कारण डीएम ने जारी किए निर्देश

स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी पर लागू होगा निर्देश

तीन से आठ जनवरी तक के लिए जारी हुए निर्देश

गया, प्रधान संवाददाता

ठंड को देखते हुए गया में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब गया में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक स्कूल का संचालन होगा। गुरुवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने इस बाबत निर्देश जारी किया। स्कूल, कोचिंग संचालक और आंगनबाड़ी को लेकर भी इसी तरह का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश तीन से आठ जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। गौरकाबिल है कि सरकारी स्कूलों को समय पहले से ही सुबह साढ़े नौ से शाम बजे तक है। इस निर्देश का असर खास तौर पर निजी स्कूलों पर होगा।

ठंड को लेकर आपदा प्रबंधन का एडवाइजरी जारी

गया, प्रधान संवाददाता

कड़ाके की ठंड को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। डीएम डॉ त्यागराजन ने ठंड से बचाव के लिए इसका पालन करने की अपील की। डीएम ने कहा कि वृद्ध और बच्चे यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें। शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। बंद कमरे में जलती हुई अंगीठी रखते समय धुएं के निकास का प्रबंध जरूर रखें। हीटर,ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद उसे बंद करना न भूलें। यह जानलेवा हो सकता है। बाहर जाना जरूरी हो तो गर्म कपड़ें जरूर पहनें।

कंबल वितरण के साथ अलाव की व्यवस्था हुई

गया, प्रधान संवाददाता

ठंड को देखते हुए जिले में जिला प्रशासन की तरफ से कंबल का वितरण शुरू कर दिया गया है। बुधवार की रात से ही अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में असहायों के बीच कंबल का वितरण कर रहे हैं। बुधवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने निर्देश दिया था कि अधिकारी कंबल के साथ अलाव का भी प्रबंध करें। गुरुवार को कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। डीएम ने कहा कि पिछले तीन दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। चौक-चौराहों पर अलाव की पूरी व्यवस्था करें। उन्होंने सभी एसडीओ, नगर निकाय के पदाधिकारियों और सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर अलाव व्यवस्था का जाजया लेने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें