लालू प्रसाद यादव सिर्फ परिवार की राजनीति करते: सम्राट चौधरी
लालू प्रसाद यादव सिर्फ परिवार की राजनीति करते: सम्राट चौधरी बेलागंज में उप मुख्यमंत्री
लालू यादव सिर्फ परिवार की राजनीति करते: सम्राट चौधरी बेलागंज में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत
बेलागंज के दर्जनों गांवों को डिप्टी सीएम ने किया दौरा
- उपचुनाव
गया, प्रधान संवाददाता
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पर परिवार की राजनीति करते हैं। जबकि हमारी एनडीए सरकार में सबको मौका मिलता है। लालू प्रसाद यादव के बाद सुरेंद्र यादव ने भी परिवार की राजनीति की। अपने बेटे को टिकट दिलाया। जनता से ही सवाल किया कि क्या बेलागंज में और कोई नहीं था? सम्राट चौधरी मंगलवार को बेलागंज उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में जनसभा कर रहे थे। उन्होंने बेलागंज विधानसभा के खनेटा, बेला बाजार, चकंद बाजार कंडी, बीथो, तकिया, सियारभुका और कुजापी गांव का दौरा किया। भाजपा प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी के नेतृत्व में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में 13 तारीख को तीर छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है सभी वर्गो का समान रूप से विकास। इस दिशा में सरकार निरंतर काम कर रही है। मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू , पुरुषोत्तम कुमार, राखी वर्मा राहुल परमार दिलीप कुमार सहित बड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
35 वर्षों के आतंक का होगा सफाया: रमेश सिंह कुशवाहा
जद यू के वरिष्ठ नेता,पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ जनसभा को संबोधित किया। कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के पिछले 35 वर्षों के आतंक का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।