Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSaint Raidas was a great social reformer Anil

महान समाज सुधारक थे संत रैदास: अनिल

महान समाज सुधारक थे संत रैदास: अनिल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 11 Feb 2020 07:42 PM
share Share
Follow Us on

कोंच और टिकारी में संत शिरोमणि रैदास जयंती समारोह का आयोजन कई गांवों में किया गया। मिश्राबिगहा और खजूरी गांव में समारोह में पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार शामिल हुए। उन्होंने संत रैदास जी को नमन किया। रैदास जयंती पर गांव में उत्सव का माहौल रहा। पूर्व मंत्री ने कहा कि संत गुरु रविदास 15वीं सदी के एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भेदभाव से ऊपर उठकर समाज कल्याण की सीख दी। संत रविदास की खासियत थी कि वह बहुत दयालु थे। दूसरों की मदद करना उन्‍हें अच्छा लगता था। उन्‍होंने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। छुआछूत आदि का उन्‍होंने विरोध किया और पूरे जीवन इन कुरीतियों के खिलाफ ही काम करते रहे। टिकारी व कोंच के गांवों का किया दौरा पूर्व मंत्री ने लाव, इगुना, बेल्हड़िया, चिचौरा, खवासपुर, कावर, धनछुहा, धनछुही, प्रधाना, विशुनाथपुर, छठवां, अहियापुर और पंचमहला गांव का दौरा किया। ग्रामीणों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। क्षेत्र की समस्या से अवगत होते हुए कहा कि जनता का आर्शीवाद मिला तो एक बार फिर से टिकारी और कोंच को विकास की पटरी पर लाने का काम करेंगे। मौके पर महेंद्र पासवान, मो. गालिब, निवास वर्मा, मंटू पासवान, पतिराम शर्मा, अजीत कुमार, भरत शर्मा, शंकर दास और चुन्नू पासवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें