Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRural Women in Sherghati Face High Costs for Linking Mobile Numbers to Aadhaar

शेरघाटी में आधार केंद्र में महिलाओं से ज्यादा पैसों की वसूली

शेरघाटी में आधार केंद्र में महिलाओं से ज्यादा पैसों की वसूली ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों की सजगता पर दिया जोर फोटो न्यूज, शेरघाटी ब्लाक परिसर स्थित आधार

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 12 Nov 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on

शेरघाटी में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने वाली ग्रामीण महिलाओं को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। आम तौर पर आधार कार्ड के ब्योरों में सुधार या संशोधन के लिए पचास रुपये वसूले जाते हैं, लेकिन यहां प्रति महिलाओं को 120 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। शेरघाटी प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आधार अपडेशन केंद्र में मंगलवार को आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने आई भागेबार गांव की कारी देवी और फुलमंती देवी सहित कई महिलाओं ने बताया कि उनसे प्रति महिला 120 रुपये लिए गए। कोई रसीद या पर्ची भी नहीं दी गई। साथ में आई चार अन्य महिलाओं से भी इतने ही रुपये वसूल किए गए। महिलाओं की शिकायत पर जब आधार कार्ड केंद्र के ऑपरेटर से बात की गई तो उसका कहना था कि महिलाओं का बायोमेट्रिक भी करना पड़ता है। इसके अलावा कुछ अन्य खर्च भी हैं।

इसी केंद्र के निकट अपने कार्यालय कक्ष में मौजूद शेरघाटी के प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार से जब आधार केंद्र में ज्यादा रुपये की उगाही किए जाने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्र के बाहर नोटिस चिपकाया गया है कि जरूरतमंद से ज्यादा रुपये नहीं दें। ऐसे में ग्रामीणों को भी सजग होने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें