नहीं पहुंचे डॉक्टर, दिव्यांगों ने किया हंगामा
अतरी व मोहड़ा प्रखंडों में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के लिए निर्धारित सोमवार के दिन समय पर एक भी डॉक्टर व अन्य अफसर नहीं...
अतरी व मोहड़ा प्रखंडों में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के लिए निर्धारित सोमवार के दिन समय पर एक भी डॉक्टर व अन्य अफसर नहीं पहुंचे। शिविर में सैंकड़ों दिव्यांग दिनभर भूखे-प्यासे इधर उधर भटकते रहे व निराश होकर शाम में घर लौटते वक्त प्रखंड परिसर में हंगामा किया।प्रमाणपत्र के लिए यहां आये पंकज पॉल, गोपाल दास और सोनिया खातून इत्यादि ने बताया कि मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय के करीब तीस किलोमीटर दूर के सुदूरवर्ती गांवों के दिव्यांग एक बस व एक ऑटो रिजर्व कर प्रखंड मुख्यालय आये थे। यहां दिनभर भूखे प्यासे रहने के बाद किसी ने हमलोगों की सुध नहीं ली। हंगामा शुरू करने पर प्रखंड नाजिर व अतरी के थानाध्यक्ष पहुंचे व सबका आवेदन जमा लिया व लोगों को यह आश्वासन दिलाया की पितृपक्ष मेला समाप्त होने पर शिविर लगाया जायेगा। इस संबंध में पूछे जाने पर मोहड़ा के बीडीओ शंभु चौधरी ने बताया कि पितृपक्ष् में ड्यूटी रहने के कारण कोई डॉक्टर जिला से नहीं पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।