Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRPF Seizes 80 Bottles of Liquor in Special Anti-Smuggling Operation on Gaya-Koderma Rail Section

सुपर एक्सप्रेस व स्टेशन से 80 बोतल देसी-विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर धराया

गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर आरपीएफ ने शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस ट्रेन और स्टेशन से 80 बोतल शराब जब्त की गई। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 22 Nov 2024 04:14 PM
share Share

गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर ट्रेनों और स्टेशनों पर शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में आरपीएफ ने हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस ट्रेन और स्टेशन से 80 बोतल देसी-विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार और रेल थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार को आरपीएफ के टास्क टीम व जीआरपी ने ट्रेनों में और स्टेशनों पर शराब तस्करी के खिलाफ विशेष सर्च अभियान चलाया। शराब के साथ पकड़ा गया व्यक्ति का नाम विरेन्द्र कुमार है जो औरंगाबाद जिलांतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवती गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ जीआरपी थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें