पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 5.948 किलो गांजा बरामद
-ट्रेन के दिव्यांग कोच में लावारिस पाया गया गांजा रखा पिट्ठू बैग -आसमानी
गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 5.948 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। ट्रेन के दिव्यांग कोच में लावारिस हालत में पड़े आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में गांजे के दो पैकेट रखे थे। बरामद गांजे की कीमत 59 हजार 480 रुपये है। गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर शुक्रवार को ऑपरेशन नारकोश के तहत आरपीएफ द्वारा चलाये गए विशेष सर्च अभियान के दौरान यह सफलता मिली है। बताया गया है कि कोडरमा-गया रेलखंड पर प्रबंधित समानों की अवैध तस्करी के खिलाफ ट्रेनों में आरपीएफ पोस्ट कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बीएन यादव, जवान अशोक कुमार गुप्ता व अंकेश कुमार की टीम विशेष सर्च अभियान चला रहे थे। इसी समय कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर पूरी से नई दिल्ली जा रही 12801अप पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आकर रुकी जिसमें आरपीएफ की टीम ने सर्च किया। इस दौरान ट्रेन के दिव्यांग कोच संख्या ईसीओ 204180 में शौचालय के पास आसमानी रंग का एक पिठ्ठु बैग संदिग्ध हालत में रखा हुआ पाया गया। संदेह होने पर आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने बैग पर दावा नहीं किया। इसके बाद जब बैग को खोल कर जांच किया गया तो उसमें से प्लास्टिक में लपेटा हुआ गांजा का दो बड़ा पैकेट बरामद हुआ।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कार्यपालक दण्डाधिकारी, कोडरमा मनोज कुमार रवि की मौजूदगी में बरामद गांजा के दोनों पैकटों का का वजन किया गया। इसमें एक पैकेट में 2.897 किलोग्राम और दुसरे पैकेट में 3.051 किलोग्राम कुल 5.948 किलोग्राम गांजा पाया है। बरामद गांजा का अनुमानित कीमत करीब 59 हजार 480 रुपए आंका गया है। उन्होंने बताया कि गांजा के दोनों पैकेटों को सर्व सील मुहर करते हुए उसपर लेबल चस्पा किया गया। साथ ही सभी कार्यवाही की विडियोग्राफी भी की गई। इसके बाद बरामद गांजा को आवेदन के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई के वास्ते जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।