ट्रेन व स्टेशन से 133 बोतल अंग्रेजी व देसी शराब जब्त, पांच गिरफ्तार
आरपीएफ ने ट्रेनों और स्टेशनों पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 133 बोतल अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की गई। चाकंद, बेला और मसौढी के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया।...
आरपीएफ की ओर से ट्रेनों और स्टेशनों पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में आरपीएफ ने 133 बोतल अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की है। साथ ही मौके से चाकंद, बेला व मसौढी के पांच तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इंटरसिटी और मेमू ट्रेन से शराब जब्त की गई है। पकड़े गए तस्करों में दीपक कुमार चाकंद, रवि रंजन कुमार, ध्यानचंद कुमार व मोनू कुमार तीनों कान्हा बिगहा बेलागंज और रहीस कुमार मसौढ़ी शामिल है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब और पकड़े गए सभी तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।