रेलवे का कोयला रहने की सूचना पर आरपीएफ़ व सीआईबी की छापेमारी, मामले की जांच
रेलवे का कोयला रहने की सूचना पर आरपीएफ़ व सीआईबी की छापेमारी, मामले की जांच
रेलवे का कोयला रहने की सूचना पर आरपीएफ़ व सीआईबी की छापेमारी, मामले की जांच
प्रथम दृष्टया जांच में यह कोयला कुज्जु कोयलवरी से लाना प्रतीत
जांच टीम कोयले की कागजात की कर रही जांच
इंस्पेक्टर से मालगाड़ी से कोयले चोरी से किया इनकार
-फोटो
गया हिन्दुस्तान संवाददाता
गया कोडरमा रेल सेक्शन के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित त्रिलोकी चक गांव में रेलवे की कोयला रहने की सूचना पर मंगलवार को धनबाद सीआईबी और कोडरमा आरपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव में एक घर के पास दो बड़ा ढेरी में कोयला पाया गया।
रेल सूत्रों ने बताया कि धनबाद रेल मंडल को किसी के माध्यम से यह सूचना मिली की टनकुप्पा स्टेशन पर पिछले दो दिनों से लगातार मालगाड़ी से कोयले की चोरी कर उसे त्रिलोकी चक गांव में रखा गया है। इस सूचना पर धनबाद रेल मंडल मुख्यालय सीआईबी की टीम तथा कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के नेतृत्व में टीम त्रिलोकी चक गांव में छापेमारी की। स्थल पर कोयला पाया गया। लेकिन प्रथम दृष्टा देखने से यह कोयला रेलवे का प्रतीक नहीं हुआ। इस मामले में भट्ठा संचालक से कोयले की कागजात की मांग की गई है। दिए गए कागजात की जांच की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि त्रिलोकी चक गांव में रेलवे की कोयला रहने की सूचना पर छापेमारी की गई तथा मामले की जांच भी की गई। लेकिन यह कोयला रेलवे का नहीं है। इंसेक्टर ने कहा कि पूछताछ के दौरान भठ्ठेदार का कहना है कि यह कोयला 12 फरवरी को कुज्जु कोयलवरी से मंगवाया था। इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि कोयला चोरी के मामले की सूचना पर पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ आई जी सर्व प्रिये मयंक ने काफी गंभीर हो गए हैं तथा इस मामले की विशेष जांच के लिए हाजीपुर मुख्यालय के सीआईबी टीम को निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।