Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRoad Safety Workshop 2025 Promoting Safe Driving Practices at Gaya College

अपनी सुरक्षा करेंगे तभी पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा : प्राचार्य

गया कॉलेज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के अवसर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने छात्रों से सुरक्षित वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 28 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
अपनी सुरक्षा करेंगे तभी पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा : प्राचार्य

वाहन को नियंत्रित गति में ही चलाएं। ओवर स्पीड गाड़ी चलाने का प्रयास न करें। ओवरटेक से परहेज करें। आप अगर अपनी सुरक्षा करेंगे तब ही आपका पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा। ये बातें गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने कहीं। गया कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2025 के अवसर पर ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्राचार्य ने छात्र-छात्राएं औरमहाविद्यालय से जुड़े लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय उचित नियमों का पालन करें जिससे कि हम किसी भी दुर्घटना के शिकार ना हो। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व आईडीटीआर, औरंगाबाद के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में ट्रैफिक प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार सिंह ने यातायात के नियमों को विद्यार्थियों से रूबरू कराया। बतौर मुख्य वक्ता गौरव अभिषेक ने पीपीटी के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया। इस दौरान एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया। इसके माध्यम से सवाल -जवाब करके ट्रैफिक के नियमों को समझाया गया। बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। ट्रैफिक पुलिस की महिला इंस्पेक्टर गुड़िया कुमारी ने बच्चों से कहा कि अगर आप सुधरेंगे तो पूरा समाज आपसे प्रेरणा लेकर कोई गलती नहीं करेगा। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए वीडियो क्लिप दिखाए गए। इसके माध्यम से देश में हो रही दुर्घटना का आंकड़ा बताया गया। मंच का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने किया। इससे पहले शुरुआत में कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचर्य प्रो सतीश सिंह चंद्र व इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च संस्थान के यूनिट हेड जगरनाथ यादव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डॉ. रवि कुमार, डॉ. धर्मेंद्र व स्पोर्ट इंचार्ज अंजनी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें