Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRoad jam due to blowing up of Badi Paine

बड़की पैइन की उड़ाही को लेकर सड़क जाम

बड़की पैइन की उड़ाही को लेकर सड़क जाम

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 20 Sep 2020 08:03 PM
share Share

बड़की पईन उड़ाही को लेकर किसानों ने रविवार को खिजरसराय-गया पथ को सरैया मोड़ के पास जाम कर दिया। बड़की पइन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले खिजरसराय प्रखंड के उतरावां,मकसूदपुर, बेलमा सहित कई अन्य गांव के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने पईन की सफाई करवा कर सिचाईं सुविधा बहाल कराने की मांग की। उपस्थित किसानों ने बताया कि फल्गु नदी से निकलने वाले बड़की पईन से मानपुर,अतरी, खिजरसराय के दर्जनों गांव के लगभग दस हज़ार एकड़ भूमि की सिचाई होती थी। सरकार की उदासीनता के कारण हज़ारों किसानो को सिचाई की व्यवस्था नहीं मिल रही है। इसके कारण पिछले कई साल से सुखाड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उतरावां के किसान रामजन्म सिंह,योगी पासवान,सिंकू सिंह ने बताया कि सरकार के द्वारा फल्गु नदी से बालू निकाल कर बेचा जा रहा है। बालू खनन इतना ज्यादा कर लिया गया है कि नदी से निकलने वाले पइन की ऊंचाई ज्यादा हो गयी है। वहीं नदी की धारा नीचे चली गयी है। इसके कारण किसानों ने 15 दिनों तक श्रमदान कर खेतों की सिचाई के लिए नदी से पानी लाने का प्रयास किया। लेकिन नदी की भौगोलिक स्थिति ऐसी बना दी गयी है जिससे नदी से सिंचाई के लिए पानी किसानों को नही मिल पा रहा है।जाम की सूचना पर बीडीओ डॉ उदय कुमार और थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पहुंचे और लोगों को समझाया। ग्रामीण डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। बीडीओ डॉ उदय ने बताया कि डीएम अभिषेक सिंह से दूरभाष पर ग्रामीणों की मांग को बताया गया। इसके बाद उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जामस्थल पर भेज कर किसानों की समस्या को निराकरण करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें