Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRoad Classification in Gaya Increases Holding Tax Burden on Residents

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम लोगों ने दिया होल्डिंग टैक्स

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम लोगों ने दिया होल्डिंग टैक्स पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम लोगों ने दिया होल्डिंग टैक्स पिछले वर्ष की तुलना मे

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 13 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

गया नगर निगम क्षेत्र में रोड के वर्गीकरण के कारण सैकड़ों लोगों पर इसका असर पड़ा है। हालांकि आवासीय घरों के होल्डिंग टैक्स में सरकार की ओर से तो वृद्धि नहीं हुयी पर सड़क वर्गीकरण का असर इस पर पड़ा। इसके कारण सैकड़ों लोगों के होल्डिंग टैक्स में डेढ़ से दो गुना वृद्धि हो गयी। इसका असर होल्डिंग टैक्स कलेक्शन पर पड़ा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक लगभग 11 हजार कम लोग होल्डिंग टैक्स जमा कर पाये है।

अब तक 56 प्रतिशत होल्डिंग टैक्स ही हो पाया जमा

एक अप्रैल 2024 से लेकर 12 जनवरी 2025 तक 46 हजार 486 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया है, जबकि पिछले वर्ष एक अप्रैल 2023 से 12 जनवरी 2024 तक 57 हजार 225 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया था। वर्तमान में शहर में 81 हजार पांच सौ लगभग होल्डिंग है। ऐसे में देखा जाये तो अबतक महज 56 प्रतिशत होल्डिंग टैक्स ही जमा हो पाया है।

पिछले वर्ष की तुलना में 69 हजार अधिक हुआ कलेक्शन

स्पैरो शॉफटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर राणा प्रताप सिंह ने बताया कि यह सच है कि पिछले वर्ष के मुकाबले कम लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया है। अगर राशि देखे तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अबतक राशि अधिक जमा हुयी है। पिछले वर्ष इस दौरान 57 हजार 225 घरों से कुल 12 करोड़ 71 लाख स्पये होल्डिंग टैक्स के रूप में जमा किया गया था। इस वर्ष अब तक कुल 13 करोड़ 40 लाख कलेक्शन हुआ है जो पिछले वर्ष से 69 लाख रुपये अधिक है।

कोट

लोग समय से होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर विलंब शुल्क से बचें। सड़क वर्गीकरण के कारण जो टैक्स वृद्धि लोगों को अधिक लग रहा है। इसके सुधार के लिए विभाग को लिखा गया है। उसमें सुधार किया जाता है तो उसके बाद जो होल्डिंग टैक्स का दर रहेगा वह अगले वित्तीय वर्ष से लागू होगा। इसलिए समय पर भवन कर का भुगतान करें।

- कुमार अनुराग, नगर आयुक्त, गया नगर निगम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें