सवा दो करोड़ की ठगी के मामले में कोलकाता जाएगी शेरघाटी पुलिस
शेरघाटी के एक रिटायर्ड चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने बेटे के मेडिकल PG कोर्स में दाखिले के लिए 2.25 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हुआ। बिचौलिए निर्मल्या नाग को सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर यह रकम दी गई...
शहर के गोलाबाजार में रहने वाले एक रिटायर्ड चिकित्सा पदाधिकारी और प्रसिद्ध चिकित्सक से हुई सवा दो करोड़ रुपये की ठगी का पता लगाने के लिए शेरघाटी पुलिस की एक टीम कोलकाता जाने वाली है। धोखाधड़ी के शिकार हुए चिकित्सक ने अपने बेटे की मेडिकल के पीजी कोर्स में दाखिले के लिए यह रकम कोलकाता के एक बिचौलिए को दी थी। धोखाधड़ी और ठगी से जुड़े इस मामले को लेकर शिकायतों के आधार पर चंद रोज पूर्व शेरघाटी थाने में एफआइआर दर्ज करायी गई है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 2 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी के मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक की पर्यवेक्षण रिपोर्ट आ गई है। अब दूसरे राज्य में जाने के लिए मगध जोन के आइजी से अनुमति मांगी गई है। इस कांड का अनुसंधान अधिकारी सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार साह को बनाया गया है। पुलिस ने शिकायतों के हवाले से बताया कि वर्ष 2021 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में हाजरा मोड़ पर पाथ फाइंडर बिल्डिंग के पास रहने वाले निर्मल्या नाग, पिता-तपन नाग नामक बिचौलिए से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क होने पर चिकित्सक ने अपने बेटे की मेडिकल की पढ़ाई के लिए सबसे पहले 6 अप्रैल 2021 को 2 लाख रुपये सर्विस चार्ज के रूप में दिया उसके बाद अलग-अलग तिथियों में विभिन्न माध्यम से 2 करोड़ 25 लाख रुपये उसे दिए गए। तय यह था कि बंगलौर के एक मेडिकल कॉलेज में बेटे का एडमिशन मेडिकल के पीजी कोर्स में करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।