Hindi NewsBihar NewsGaya NewsResidents Demand Urgent Repair of Deteriorating Teteriya-Bumuaar Road

गड्ढों में तब्दील हो गई है तेतरिया बुमुआर सड़क

बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड को जोड़ने वाली तेतरिया-बुमुआर सड़क जर्जर हो गई है। गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, खासकर बारिश के दिनों में। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है, अन्यथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 4 Nov 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड को जोड़ने वाली तेतरिया, बुमुआर सड़क आवश्यक रखरखाव के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो गई है। बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक किलोमीटर दूर तेतरिया महादलित टोले के समीप से निकली सड़क पर कई गड्ढे उभर आए हैं। जिनमें वर्षा ऋतु के दिनों का पानी जमा रहता है। लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर गड्ढों का अंबार लगा है। जिसमें चार पहिया, दो पहिया वाहन हिचकोले खाकर चलते हैं। वहीं, साइकिल सवारों को कितनी परेशानियां होती होगी इसका आकलन किया जा सकता है। दो प्रखंडों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क से लगभग तीन दर्जन से ज्यादा गांव जुड़े हैं। संबंधित गांव के लोग इसी सड़क के सहारे बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय और बाजार पहुंचते हैं। सबसे ज्यादा परेशानियां उन्हें वर्षा ऋतु के दिनों में उठानी पड़ती है। तब सड़क पैदल चलने योग्य भी नहीं रह जाती है जिस कारण लोग हताश और मायूस हो जाते हैं। मरीज को लाने और एंबुलेंस के संबंधित इलाकों में जाने में भी मुश्किलें आती है।

जर्जर सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई दफा उठाई है मुखर आवाज

जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई दफा मुखर आवाज उठाई है। इस दिशा में अब तक कोई भी सार्थक पहल शुरू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इस दिशा में कई बार सड़क निर्माण को लेकर आवश्यक पहल करने की मांग की थी। हर बार कोरा आश्वासन मिलते रहा। नाराज ग्रामीणों ने इस बार मन बनाया है कि अगर सड़क निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो वोट का बहिष्कार भी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें