छात्र-छात्राओं को बेसिक नॉलेज होना बहुत ही जरूरी: प्रो वर्मा
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. उपेंद्र नाथ वर्मा ने शोध के तरीकों और सावधानियों के बारे में बताया,...
मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग में शनिवार को रिसर्च मेथाडोलॉजी विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य एवं एमयू रसायन विभाग के प्रो. उपेंद्र नाथ वर्मा ने व्यख्यान दिया। उन्होंने रिसर्च करने के तरीके एवं रिसर्च से संबंधित छोटी-छोटी सावधानियां के बारे में बातें की तथा इस बात पर बल दिया की विषय का बेसिक नॉलेज बहुत ही जरूरी है। अगर बेसिक नॉलेज सही नहीं है तो कहीं भी किसी इंटरव्यू में सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने अपने अनुभव को भी साझा करते हुए बताया कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य रहते हुए किस तरह से इंटरव्यू देने वाले बच्चे बेसिक ज्ञान में पिछड़े रह जाते हैं। उन्होंने अपने शोध अनुभव को भी छात्र-छात्राओं से साझा किया तथा बताया किस तरह से पब्लिकेशन के लिए रिसर्च जनरल का चयन करना चाहिए साथ ही यह भी बताया कि रिसर्च में लिटरेचर सर्वे का कितना महत्व है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रसायन विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो. बीबी शर्मा ने किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने प्रोफेसर वर्मा के प्रति आभार प्रकट किया तथा शोध छात्रों से यह कहा कि शोध विषय का चयन करते वक्त इस बात पर ध्यान देना चाहिए की समाज को उससे क्या लाभ होने वाला है। कार्यक्रम प्रो बृज बिहारी शर्मा विभागध्यक्ष, रसायन विज्ञान के अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में 60 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे विभाग के समस्त कर्मचारी डॉ. संजीव कुमार, डॉ. आलमगीर, प्रमोद कुमार, डॉ. राजेश कुमार, सियाराम, राजेश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।