Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRelief In Gaya half of the number of infected in 10 days infection rate reached 2 5

राहत: गया में 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या आधी, संक्रमण दर 2.5 पहुंची

राहत: गया में 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या आधी, संक्रमण दर 2.5 पहुंची राहत: गया में 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या आधी, संक्रमण दर 2.5...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 13 May 2021 07:20 PM
share Share
Follow Us on

गया। निज संवाददाता

जिले के लोगों के लिए राहत की बात है। कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी आ रही है। पिछले दस दिनों में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या आधी हो गयी है। तीन मई को जहां जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 7161 थी, वह गुरुवार को घट कर मात्र 3474 रह गयी। जिले में 5225 लोगों की जांच में मात्र 131 संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमण दर घटकर 2.50 हो गयी है। वहीं पूर्व से संक्रमित मरीज इससे चार गुना स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 43 हजार 474 हो गयी है।

होम आइसोलेशन में मात्र 3028 मरीज

जिले में संक्रमण दर में लगातार कमी होने के कारण यहां होम आइसोलेशन में रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। जिले में 3474 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 3028 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 446 मरीज अलग- अलग आइसोलेशन में हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज अस्पाल में 190, एमएच में 22 और जिले के अन्य सभी आइसोलेशन मिलाकर 254 मरीज भर्ती हैं। जिले में अबतक 13 लाख 91 हजार 427 लोगो की कोरोना जांच की गयी है। जिसमें अबतक कुल 27 हजार 582 लोग संक्रमित मिले हैं। अबतक जिले में 23 हजार 971 लोग स्वस्थ हुये हैं। जिले में अबतक कुल मरने वाले संक्रमितों की संख्या 137 हो गयी है।

डोभी में 161 की जांच में 3 संक्रमित मिले

डोभी। डोभी पीएचसी में गुरुवार को कुल 161 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच में 3 लोग पॉजिटिव पाये गए। पीएचसी प्रभारी डा. सिद्धार्थ भारती ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से कुल 161 लोगों की जांच गई। जिसमें जांच के दौरान 3 लोग संक्रमित पाये गए है। पॉजिटिव आये व्यक्तियों को चिकित्सीय सलाह व आवश्यक दवा देकर होम आइसोलेट किया गया है। वहीं इस दौरान 18 से उपर आयु के 120 और 45 से उपर आयु के 39 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें