महावीरी जयश्री राम के झंडे से पटा इमामगंज बाजार
रामनवमी पर्व को लेकर इमामगंज बाजार पूरी तरह सज चुका है। यहां महावीरी और जय श्रीराम के झंडे लगे हुए हैं। गांधी मैदान से डुमरिया मोड़ तक बाजार में चहल-पहल है। सभी शिव मंदिरों को भी सजाया जा रहा है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 1 April 2025 06:19 PM

रामनवमी पर्व को लेकर इमामगंज बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार है। नगर पंचायत के इमामगंज और रानीगंज बाजार चारों तरफ से महावीरी और जय श्रीराम के झंडे से पटा हुआ है। इमामगंज मुख्य बाजार में गांधी मैदान से लेकर डुमरिया मोड़ तक महावीरी झड़े लगाए गए है। वहीं सभी दुकानों में जय श्री राम के झंडे लगे हैं। जिससे बाजार में चहल पहल है। प्रखंड के सभी शिव मंदिरों को भी महावीर झंडे और फूल माला से सजाया जा रहा है। इमामगंज प्रखंड में 6 और 7 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।