होली त्योहार को लेकर ट्रेनों में हुड़दंगियों व मनचलों पर भी होगी सख्ती
होली त्योहार के मद्देनजर रेलवे में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया है। ट्रेनों में हुड़दंगियों पर सख्ती की जाएगी। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए महिला सहेली टीम की तैनाती बढ़ाई जा...

होली त्योहार को लेकर रेलवे में सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया है। साथ ही सुरक्षा की चौकसी बढाने का सख्त फरमान जारी किया गया है। होली त्योहार को लेकर ट्रेनों में हुड़दंगियों व मनचलों पर भी सख्ती होगी। रेल क्षेत्र में अप्रिय घटना की आशंका को लेकर गश्ती अभियान तेज करने का सख्त निर्देश दिया गया है। होली पर ट्रेनों में वे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित बनाये रखने, चोर, उचक्कों व संदिग्धों पर कड़ी निगरानी बरतने तथा सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए आरपीएफ-जीआरपी के अधिकारी व जवानों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी गई है। अकेली ट्रेन सफर करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा में आरपीएफ की महिला सहेली टीम की भी तैनाती बढायी जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर रेल क्षेत्र में सुरक्षा बढायी गई है। संवेदनशील रेल क्षेत्रो में सुरक्षा बलों की संख्या बढायी जा रही है। ट्रैक पर गश्ती अभियान चलाने, स्टेशन क्षेत्र में तथा ट्रेनों में भी निगरानी बढाने, रेल लाइन के किनारे गांव में लोगो के बीच जनसंवाद कर जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। रेल यात्रियों की सुरक्षा व सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा, संदिग्धों व मनचलों पर कड़ी नजर रखने, अपराधियों व शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का भी निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।