आरपीएफ ने विभिन्न रेलवे एक्ट में 50 लोगों को पकड़ा
गया-कोडरमा रेलखंड पर रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो स्टेशन परिसर में अव्यवस्थित व्यवहार, अवैध यात्रा और धूम्रपान के दोषी थे। आरपीएफ ने सभी के...
गया-कोडरमा रेलखंड के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल ने विशेष अभियान चलाया। रविवार को चलाए गए इस अभियान के तहत आरपीएफ ने विभिन्न रेलवे एक्ट में 50 लोगों को पकड़ा है। आरपीएफ पोस्ट कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने यह अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें स्टेशन परिसर में न्यूसेंस और ड्यूटी पर स्टाफ से अभद्र व्यवहार करने वाले, अवैध रूप से महिला व दिव्यांग आरक्षित कोचों में यात्रा करने वाले, पायदान पर यात्रा करने वाले, अवैध रूप से लाइन पार करने वाले के साथ ही स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने वाले लोग शामिल हैं। पकड़े गए सभी 50 लोगों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर उनके विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया। इस अभियान में सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी परवेज खान, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, सरवन कुमार, महिला सिपाही नीलू किरण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।