Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRailway Provides Lemonade and Cool Water for Travelers During Heatwave

तेज तपिश: छोटे स्टेशनों पर ठंडा पानी और ओआरएस की सुविधा

धूप की तेज तपिश के कारण रेलवे ने जरूरतमंद यात्रियों और कर्मियों के लिए नींबू पानी, ठंडा पानी और ओआरएस की व्यवस्था की है। गया-डीडीयू सेक्शन के छोटे स्टेशनों पर मिट्टी के घड़े और जार में पानी भरकर रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
तेज तपिश: छोटे स्टेशनों पर ठंडा पानी और ओआरएस की सुविधा

धूप की तेज तपिश बढ़ने के साथ ही जरूरतमंद यात्रियों और कर्मियों को छोटे-छोटे स्टेशनों पर नींबू-पानी, ठंडा पानी व ओआरएस उपलब्ध कराने का रेलवे द्वारा फरमान जारी किया गया है। निर्देश के आलोक में मानपुर, परैया, कष्ठा स्टेशन सहित गया-डीडीयू सेक्शन के स्टेशनों पर शीतल जल की सुविधा के लिए मिट्टी का घड़ा व जार में पानी भरकर रखा गया है। साथ ही जरूरतमंद यात्रियों सहित कर्मियों के लिए नींबू पानी व ओआरएस युक्त ठंडा जल उपलब्ध कराया जा रहा है। डीडीयू रेल मंडल के डीआएम उदय सिंह मीणा के निर्देश पर इस तरह की व्यवस्था रेलवे स्टेशन मास्टरों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन के लिए सीनियर डीओएम वैभव आंनद ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निरीक्षण का निर्देश दिया है। सोमवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार कष्ठा,परैया, गुरारू आदि स्टेशनों पर शीतल पेयजल व ओआरएस की सुविधा व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए दिशा निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें