गया से दिल्ली के लिए आज शाम छह बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन
पर्व-त्योहार के समापन के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गया से दिल्ली के लिए विशेष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 9 और 11 नवंबर को शाम 6:50 बजे चलेगी और अगले दिन 10 बजे...
पर्व-त्योहार के समापन के साथ गन्तव्य को लौटने वाले यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शनिवार से गया से दिल्ली के लिए गया-आनन्दविहार विशेष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नम्बर 03639 गया से आनन्दविहार के लिए 9 व 11 नवम्बर को शाम 6:50 बजे चलेगी तथा दूसरे दिन 10 बजे आनन्दविहार पहुंचेगी इस तरह वापसी में ट्रेन नम्बर 03640 आनन्दविहार-गया स्पेशल ट्रेन का 12 बजे दिन में आनन्द विहार से चलेगी और दूसरे दिन सुबह 3:45 बजे गया जंक्शन पहंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन 10 व 12 नवम्बर को होगा। बताया गया कि यात्रियों की भीड़ की स्थिति को दखते हुए जरूरत पड़ने पर इस ट्रेन का फेरा बढाया भी जा सकता है। यह ट्रेन गया जंक्शन से चलने के बाद अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन,सासाराम, भभुआ, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ठहराव करते हुए आनन्दविहार टर्मिनल पहंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।