Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRailway Launches Special Campaign Against Human Trafficking Rescues Minors

एक सप्ताह में 12 नाबालिग कराए गए रेस्क्यू

मानव तस्करी में शामिल चार तस्करों को रेल पुलिस बल ने किया गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 April 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
एक सप्ताह में 12 नाबालिग कराए गए रेस्क्यू

पूर्व मध्य रेलवे के गया-डीडीयू,गया-धनबाद, गया-पटना रेल सेक्शन पर ट्रेनों में मानव तस्करों के खिलाफ रेलवे ने विशेष अभियान तेज की गई है। इस कार्य में जीआरपी और आरपीएफ की विशेष टीम को लगाया गया है। चलाये जा रहे अभियान में गया और गया-डेहरी सेक्शन पर एक सप्ताह में करीब 12 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कराया गया है। इन बच्चों को दिल्ली व चेन्नई के होटलों में और जयपुर के चूड़ी करखनाने में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था। अभियान के तहत की गई कार्रवाई में मानव तस्करी में शामिल चार तस्करों को रेल पुलिस बल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रेल सूत्रों ने बताया कि रेल मार्ग से मानव तस्करी की शिकायत को रेलवे बोर्ड ने काफी गम्भीरता से लिया है। साथ ही इसपर शत प्रतिशत रोक लगाने के लिए अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

रेलवे बोर्ड के दिए गए निर्देश के आलोक में पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार के निगरानी मेंआरपीएफ की विशेष टीम अभियान में जुटी है। गया-डेहरी रेल सेक्शन पर रविवार को गया-चेन्नई एक्सप्रेस में अभियान के दौरान पांच नाबालिग को रेस्क्यू किया गया। साथ ही नाबालिगों को चेन्नई होटल में काम कराने ले जा रहे दो मानव तस्करों में शामिल गया जिले के मैगरा गांव के रहने वाला रवि कुमार व रोहतास के देवनारायण उराँव को को गिरफ्तार किया गया। अभियान में गया के सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल भी शामिल थे।इसी 12 अप्रैल को गया जंक्शन परिसर से 5 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसमें गया जिले के टनकुप्पा के धर्मेंद्र मांझी व गुरारू थाने के मनोवर हुसैन को गिरफ्तार किया गया। 15 अप्रैल को भी गया जंक्शन से दो नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया था।

महिला कोच में पुरुष यात्रियों के सफर करने पर कार्रवाई

महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में पुरुष यात्रियों के सफर करने पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। चार दिनों के अंदर ट्रेनों के महिला कोच में सफर करने वाले 66 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। इन लोगो से जुर्माने की वसूली की गई है। रेल सूत्रों ने बताया कि जरूरतमंद महिला यात्रियों की सुरक्षात्मक यात्रा सुनिश्चित कराने के लिए ट्रेनों में स्पेशल महिला कोच लगाया गया है। कोच में अनधिकृत रूप से पुरुष यात्री भी सवार हो जाते हैं और सफर करने लगते हैं। इससे महिला यात्री अपने को सुरक्षित महसूस करती है। इस तरह की मिल रही है शिकायत पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। जीआरपी द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें