रेलवे से माल ढुलाई के लिए व्यापारियों को बनाएं जागरूक: पाठक
गया जंक्शन पर रेलवे माल ढुलाई के लिए व्यापारियों को जागरूक किया गया। रेलवे प्रशासन ने कहा कि व्यापारियों को हर संभव सुविधाएं दी जाएंगी। रेल बोर्ड के एडिशनल मेंबर ने निरीक्षण के दौरान माल ढुलाई में...
गया जंक्शन पार्सल व रैक प्वाइंट सहित रेलवे से माल ढुलाई के लिए व्यापारियों को जागरूक बनाएं। रेलवे से माल ढुलाई के लिए व्यपारियों को हर संभव सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। इसके लिए रेल प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है। माल ढुलाई में रेलवे व्यापारियों के लिए काफी सफल संसाधन है। रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर (कॉमर्शियल) राजेश पाठक ने गया जंक्शन का निरीक्षण के दौरान अपने समीक्षा बैठक में सम्बन्धिव विभागीय अधिकारियों से यह बातें कही। कॉमर्शियल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में रेल पार्सल का उपयोग कराने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए व्यपारियों से संपर्क बढाएं। गया जंक्शन पर यात्री सुविधाओं सहित रेक प्वाइंट के कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया। इसके बाद रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेम्बर (कॉमर्शियल) राजेश पाठक ने गया जंक्शन पुनर्वास योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। डेल्हा साइड में बनाये जा रहे भवनों के निर्माण कार्य को देखा। इस क्षेत्र में स्टेशन भवन का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में हैं। बताया गया कि इसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावे स्टेशन के फ्रंट साइड में बनाये जा रहे पिलगरिज्म भवन, इंटरनेशल शौचालय सह स्नानागार, मुख्य प्रवेश व निकास द्वार भवन आदि कार्यो का जायजा लिया। साथ ही निर्माण कार्य से जुड़े केसीपीएल कंट्रक्शन कम्पनी के अधिकारियों व रेलवे के निर्मासन विभाग के अभियंता के साथ बैठक कर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य कमर्शियल पर्यवेक्षक लोकेश कुमार, सीआईटी आर आर सिन्हा, मुख्य टिकट पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।