Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRailway Alerts for Festival Crowds Enhanced Security at Major Stations

गया जंक्शन: यात्रियों की उमड़ी भीड़ के बीच बढ़ी सुरक्षा की चौकसी

त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं। गया जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है। रेलवे बोर्ड ने ऑनलाइन मीटिंग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 30 Oct 2024 05:03 PM
share Share

त्योहारो को लेकर ट्रेनो में यात्रियों की भीड़ उमड़ी हुई है। बेतहासा भीड़ के अप्रिय घटना की आशंका से बचाव के लिए रेलवे अलर्ट मोड में है तथा सतर्कता बढ़ा रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गया जंक्शन सहित आसपास के बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ा दी है। गया जंक्शन तथा आसपास की स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा के लिए रेलवे बोर्ड स्तर पर मंगलवार को ऑनलाइन हाई मीटिंग हुई। इस मिनिटिंग में गया जंक्शन सहित डीडीयू रेल मंडल के सभी वाणिज्य व परिचालन निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल रहे। मीटिंग में दिपावली त्योहार व छठ पर्व में भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात के दौरान किसी तरह की दुर्धटना नहीं हो इसपर सतर्कता बढ़ाने के साथ ट्रेनो का परिचालन पूरी तरह से संरक्षित बनाये रखने पर जोर दिया गया। डीडीयू रॉल मण्डल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) धीरज कुमार व वरीय वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने भी अपने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मिटींग की। इसमें अनेक तरह की हिदायतें दी गई और कर्मचारियों से भी उनके समस्याओं को सुनी गई।

भीड़ को नियंत्रित के लिए डिविजनल अधिकारियों की हुई तैनाती

गया जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ की संभावना को लेकर डिविजनल स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है। एक से 15 नवम्बर तक डीडीयू मण्डल के कई ऑफिसर गया जंक्शन के नोडल अधिकारी बनाये गए हैं। इसमें मेमू शेड डीईई, सीनियर डीएमएम, सीनियर डीपीओ,सीनियर डीएसटीई(सामान्य),सीनियर डीईएन (जीएसयू),सीनियर डीईई (टीआरडी), सीनियर डीएमई अधिकारी शामिल हैं। डीडीयू रेल मंडल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार ने पत्र निर्गत किया है। एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक विभिन्न तिथियों में ये अधिकारी गया जंक्शन पर कैम्प करके सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने का कार्य सम्भालेंगे।

आरपीएफ-जीआरपी भी बढ़ायी सुरक्षा

त्योहार सीजन को लेकर गया जंक्शन पर अप्रिय घटनाओं को नियंत्रण बनाये रखने के लिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम भी सुरक्षा और बढ़ा दी है। सुरक्षा के लिए अधिकारी व जवानों की बनायी गई विशेष टीम की तैनाती की जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार, रेल एसपी अमृतेन्दु ठाकुर के निर्देश पर गया आरपीएफ व जीआरपी की टीम भीड़ के बीच यात्रियों की सुरक्षा व रेल अपराधियो पर पैनी कार्रवाई के लिए अभियान तेज कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें