Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाRaids on liquor manufacturing and sales centers

शराब निर्माण व बिक्री केन्द्र पर छापेमारी

बेलागंज। होली पर्व आने के ही बेलागंज और चाकन्द में राज्य सरकार का शराबबंदी कानून मजाक बनकर रह गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 8 March 2020 07:40 PM
share Share

होली पर्व आने के ही बेलागंज और चाकन्द में राज्य सरकार का शराबबंदी कानून मजाक बनकर रह गया है। हालांकि, स्थानीय थाना पुलिस समय-समय पर शराब निर्माण और बिक्री केंद्र पर छापामारी अवश्य करतीं हैं। लेकिन, पुलिस छापेमारी को धता बताते हुए शराब निर्माण और बिक्री से जुड़े तत्वों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेलागंज,चाकन्द, मेन थानों के साथ ही पाईं विगहा ओपी क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा गांव और टोले है जहां महुआ शराब के अलावा अंग्रेजी शराब की उपलब्धता नहीं है। शाम होते ही शराबियों का जत्था शराब निर्माण और बिक्री केन्द्रों पर इकट्ठा होने लगते हैं और पीने-पिलाने का दौर देर रात तक जारी रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें