शराब निर्माण व बिक्री केन्द्र पर छापेमारी
बेलागंज। होली पर्व आने के ही बेलागंज और चाकन्द में राज्य सरकार का शराबबंदी कानून मजाक बनकर रह गया...
होली पर्व आने के ही बेलागंज और चाकन्द में राज्य सरकार का शराबबंदी कानून मजाक बनकर रह गया है। हालांकि, स्थानीय थाना पुलिस समय-समय पर शराब निर्माण और बिक्री केंद्र पर छापामारी अवश्य करतीं हैं। लेकिन, पुलिस छापेमारी को धता बताते हुए शराब निर्माण और बिक्री से जुड़े तत्वों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेलागंज,चाकन्द, मेन थानों के साथ ही पाईं विगहा ओपी क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा गांव और टोले है जहां महुआ शराब के अलावा अंग्रेजी शराब की उपलब्धता नहीं है। शाम होते ही शराबियों का जत्था शराब निर्माण और बिक्री केन्द्रों पर इकट्ठा होने लगते हैं और पीने-पिलाने का दौर देर रात तक जारी रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।