गया-डीडीयू मेमू ट्रेन से बाल-बाल बची महिला यात्री की जान
-गया जंक्शन के चार नंबर प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेल
गया जंक्शन के चार नंबर प्लेटफार्म पर गुरुवार को गया-डीडीयू मेमू ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बची। गया जंक्शन के चार नंबर प्लेटफार्म पर गया- डीडीयू मेमू ट्रेन प्लेटफार्म से खुल जाने के बाद चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला ट्रेन व प्लेफॉर्म के बीच रेल ट्रैक पर आ गिरी। प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात रहे आरपीएफ के जवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को ट्रैक से खींचकर बाहर निकाला और प्लेटफार्म पर ले आया। इसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से महिला यात्री बच गयी। बताया गया कि महिला रेल यात्री सावित्री देवी को हल्की चोंट आयी है। उसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।