Hindi NewsBihar NewsGaya NewsProtest in Gaya Beneficiaries Demand Ration After Four Months of Denial

महादलितों को चार माह से नहीं मिला जविप्र से अनाज

-शहर के वार्ड दो महादलित टोला में अनाज सुविधा की मांग को लेकर दिया धरना

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 11 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

गया शहर के वार्ड नंबर दो डेल्हा क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली के लाभुक को चार महीने से निःशुल्क अनाज से वंचित हैं। अनाज नहीं मिलने से जरूरतमंद लाभुक परेशान हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बुधवार को महादलित टोला में राशन कार्ड के साथ लाभकों ने धरना दिया। डीएम को ज्ञापन देकर अनाज की सुविधा दिलाने की मांग की है। डेल्हा विकास समिति के सचिव सह भाकपा के नेता राम जगन गिरी सहित पूर्व वार्ड पार्षद वीणा देवी ने बताया कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेता अनिल कुमार ने सितंबर माह में ही तबियत खराब रहने के कारण दुकान नहीं चलाने आवेदन सदर एसडीओ कार्यालय को दिया था। उसी समय से डेल्हा क्षेत्र के राशन कार्ड धारी महादलित परिवार अनाज की सुविधा पाने के लिए भटक रहे हैं। कोई भी जन वितरण प्रणाली के दुकान द्वारा इन्हे राशन नहीं दिया जा रहा है। चार माह से राशन की सुविधा पाने से वंचित है। बुधवार को अनाज से वंचित पीडीएस परिवारों ने अपने महादलित टोला में राशन कार्ड के साथ धरना दिया तथा राशन उपलब्ध कराने की मांग डीएम से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें