सरकारी लाभ से वंचित महादलितों ने आमस ब्लॉक में किया प्रदर्शन
सरकारी लाभों से वंचित महादलितों ने कलवन पंचायत में धरना दिया। अंचल कार्यालय के सामने दिनभर बैठे लोगों ने अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाया। बीडीओ और सीओ को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखीं। कई परिवारों...
सरकारी लाभों से वंचित अपनी मांगों को लेकर शनिवार को आमस की कलवन पंचायत के महादलितों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। कलवन, बेलदारबिगहा, करमाईन, चपरदह, मंशाडीह, बनाही, कुड़ासीन, हरिदासपुर गांव से आये दर्जनों लोग अंचल कार्यालय के आगे दिन भर धरने पर बैठे रहे। पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी किया। दोपहर बाद बीडीओ व सीओ से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राजू पासवान, रीता, पिंकी, रेणु, संगिता, सुनीता, चिंता, कारी, अनिल पासवान, धर्मेन्द्र आदि लोगों ने बताया कि उनके पास रहने के लिए जमीन तक नहीं है। भूमि पर्चा मिलने का सालों से इंतजार है। बिजली की असिमित बिल से परेशान आ चुके हैं। नल-जल, जॉब कार्ड, आवास आदि योजनाओं के लाभ से भी वंचित हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। जबकि आवादी बढ़ने से पुराने बसावट वाले घर में बाल-बच्चों के साथ रहना मुश्किल हो गया है। मुखिया जानकी चौहान इनके धरना प्रदर्शन का अगुआई करते दिखे। इन्होंने बताया कि पंचायत के सैकड़ों लोगों के पास बसने के लिए जमीन नहीं है। तंग आकर कुछ लोग नदी में अपना बसेरा बना लिया है। जहां से अधिकारी हटने का आदेश निर्गत कर दिया है। आखिर ये गरीब-गुरबे लोग कहां जाएं। राकेश, मंतोष, गिता, कलावती, नितू, नरेश मांझी, दौलती आदि भी प्रदर्शन में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।