बीपीएससी परीक्षा को लेकर जन सुराज का प्रदर्शन
बीपीएससी परीक्षा को लेकर जन सुराज का प्रदर्शन गया के गांधी मैदान गेट नंबर
बीपीएससी परीक्षा को लेकर जन सुराज का प्रदर्शन गया के गांधी मैदान गेट नंबर पांच हुआ धरना
जन सुराज के नेता-कार्यकर्ता जुटे
गया, प्रधान संवाददाता
बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता को लेकर जन सुराज ने गांधी मैदान पांच नंबर गेट पर धरना दिया। पार्टी नेताओं ने बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई। धरनार्थियों ने पुर्नपरीक्षा कराने की बात कही। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के युवा नेता वसीम अंसारी और अध्यक्षता प्रो. दिनेश सिंह ने किया। इस मौके पर पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
आवाज दबाने का हो रहा प्रयास
धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग कर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया। छात्रों लाठीचार्ज हुआ।
वसीम नैयर अंसारी कहा की ने कहा कि प्रदेश लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची गई है। छात्रों पर लाठीचार्ज और प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है। प्रशांत किशोर के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए अनशन को समाप्त कराया जाए। दूसरे नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन बिहार के छात्रों और उनके भविष्य की रक्षा के लिए है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस संघर्ष में साथ आएं और सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।