प्रबंधकारिणी समिति के माध्यम से होगा समस्याओं का निदान
टिकारी की बालिका उच्च विद्यालय में बैठक करते विधायक। बालिका हाई स्कूल में सोमवार को विद्यालय...
बालिका हाई स्कूल में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति का हुआ गठन
विधायक समिति के अध्यक्ष और प्रभारी होंगे समिति के सचिव
फोटो- टिकारी की बालिका उच्च विद्यालय में बैठक करते विधायक।
टिकारी। निज संवाददाता
बालिका हाई स्कूल में सोमवार को विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में नई कमिटी के गठन, स्कूल की वर्तमान समस्या और विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। समस्याओं के निदान के लिए उचित पहल की बात कही गई।
समिति के अध्यक्ष विधायक डॉ. अनिल कुमार और सचिव स्कूल के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह बनाये गए। सदस्य के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश, वरीय शिक्षक योगेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, शिक्षा प्रेमी पुष्पा चौरसिया, अविभावक सदस्य प्रभा देवी, अनुसूचित वर्ग से आने वाली महिला सदस्य के रूप में गीता देवी एवं विधायक प्रतिनिधि सिंधु जैन बनायी गईं। कमिटी गठन के बाद विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि इस विद्यालय को कैसे उन्नति के शिखर तक ले जाएं यह जिम्मेवारी समिति के सभी सदस्यों की है। जब जहां और जिस रूप में आप को जरूरत होगी मैं मदद के लिए तैयार हूं। इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी उच्च विद्यालय हैं उसमे सबसे पहले विद्यालय की प्रबंधकारिणी समिति का गठन किया जा रहा है। समिति के माध्यम से सभी समस्याओं को बैठक में रखने और उसके निदान के लिए पहल की जाएगी। मौके पर शिक्षक मिथिलेश कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार, सुजाता सिन्हा, आरती कुमारी, सबिता कुमारी, सुरेंद्र सिंह यादव मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।